About Us

हमारा उद्देश्य दिल्ली विश्वविद्यालय (SOL/NCWEB), इग्नू आदि के सभी छात्रों के लिए मुक्त वीडियो लेक्चर, आर्टिकल (लेख), नोट्स उपलब्ध करवाना है। मैंने अपनी पढ़ाई इन शिक्षण संस्थानों से की है और अब मैं इनमें पढ़ा रहा हूं। अपने छात्र जीवन और अपनी पढ़ाई के दौरान मैंने महसूस किया कि कई होनहार छात्र विभिन्न कारणवश इन माध्यमों से अपनी पढ़ाई जारी रखते हैं, लेकिन परीक्षा के समय गाइड-कुंजी और गलत गाइडेंस के कारण वह अपने रेगुलर माध्यम से पढ़ रहे साथियों से पिछड़ जाते हैं और अंत में अधिकतर छात्रों के सपने कांच की तरह टूट जाते हैं। इस पोजिटीवर्सिटी मंच के माध्यम से हम उन सभी छात्रों को जो शिक्षा के रास्ते अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं, उनकी मदद करना चाहते हैं और उन्हें होनहार, तार्किक बनाना चाहते है तथा रेगुलर एवं ओपन के छात्रों के बीच में जो खाई आए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसको भर कर बराबर करना चाहते हैं। जो मैंने सहा है, संघर्ष किया है, वैसा किसी और को न सहना पड़े इसी उद्देश्य से हम काम कर रहे हैं और आगे भी करना चाहते हैं। कृपया आप अपने इस मंच से जुड़े और इसे मजबूत बनाए क्योंकि मुफ्त शिक्षा के इस मुहिम में हमारा सामना बाजारवादी शक्तियों से है।

 

“मुफ्त शिक्षा सबका अधिकार आओ सब मिलकर करे इस सपने को साकार”

धन्यवाद

 

 

 English

We aim to provide free and qualitative Video Lectures, Articles & Notes for all the students of University of Delhi (SOL/NCWEB) , IGNOU Etc. I have done my studies from these educational institutions and now I am  teaching in these. During my student life and my studies I realized that many promising students continue their studies through these mediums due to various reasons but due to Guide keys and wrong Guidance at the time of examination, they are studying through regular medium.  Due to peer pressure or some other various reasons dreams of most of the students break like glass.  Through this channel & Website, we want to help all those students who really want to do something in their lives through education. The gap between regular and open students is increasing day by day. So, I want and going to try to bridge this gap soon and to spread free good quality education fruitful for our students.

 

“Right to free education for all, Let’s all come together to make this dream come true”.

Thank you

Here I share educational knowledge.

If you have any query regrading Site, Advertisement and any other issue, please feel free to contact at [email protected]

error: Content is protected !!